Tuesday, November 25, 2008
`बयान´ पर नरेश मेहता की कविता
दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में कविता पोस्टर `बयान´ पर इस बार भारतीय ज्ञानपीठ से सम्मानित कवि श्री नरेश मेहता की कविता प्रदर्शित की गई। इसका अनावरण दिल्ली की प्रतििष्ठत चित्रकार सुश्री बबीता बी. ने किया। अध्यक्षता श्री राजेन्द्र जोशी ने की और विशेष अतिथि के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. नारायण व्यास उपस्थित थे। संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज ने बताया कि गत सप्ताह ही स्व. नरेश मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती महिमा मेहता ने नरेश की हस्तलिखित कविताएं, कहानियां, पत्र, और आलेख आदि के लगभग 75 हस्तलिखित पृष्ठ संग्रहालय को सौंपे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संग्रहालय के लिए नरेश जी का पोटेZबल टाइपराइटर भी महिमा जी ने भेंट किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
Aapko Blog me dekhkar bahut achha laga.Naye blog ke liye aapko shubhkamnaye!Aap iske maadhyam se hazaaron logon tak pahuncen!Amin!
Rakesh.
visit :-
http://aaspass.blog.com
Post a Comment