Wednesday, November 19, 2008

विभूति नारायण नये कुलपति

विभूति नारायण नये कुलपति

वर्धा। जाने माने साहित्यकार एवं उत्तरप्रदेश में पुलिस महानिदेशक रह चुके श्री विभूतिनारायण राय ने महात्मा गांधी अन्तरराष्टीय हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति पद का कार्यभार 29 अक्टूबर 2008 को ग्रहण कर लिया है। श्री राय भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1975 बैच के अधिकारी हैं। 28 नवम्बर 1951 में जन्में श्री विभूति नारायण राय का उपन्यास `शहर में कर्फ्यू´ काफी चर्चित रहा। इस उपन्यास का अनुवाद मराठी, अंग्रेज़ी, उर्दू, बांग्ला, कन्नड़ में भी हो चुका है। उनके अन्य चर्चित उपन्यास भी हैं, जो अनेक भाषाओं में अनूदित हो चुके हैं। उनके उपन्यास `तबादला´ को लन्दन का प्रतिष्ठित इन्दु शर्मा अन्तरराष्टीय कथा सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। 1971 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी स्नातकोत्तर श्री राय को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्टपति का पुलिस पदक और अन्य पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने आजमगढ़ के पास अपने पैतृक गांव जोकहरा में सन 1993 में श्री रामानन्द सरस्वती पुस्तकालय की स्थापना की है।

No comments: